ASI ने की पति-पत्नी की चाकू गोदकर हत्या,

राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ASI ने अपनी ही पत्नी और साली की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

यह घटना शहर के ऐशबाग इलाके की है, जानकारी के मुताबिक ASI और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिसके बाद से पत्नी उससे अलग किराए के मकान में रहती थी। आरोपी ASI योगेश मरावी मंडला में तैनात है और विवाद सुलझाने के लिए भोपाल आया था। आरोपी विवाद सुलझाना चाहता था और पत्नी को साथ रहने के लए कहा था कहा, लेकिन उसने साथ रहने से इनकार कर दिया था।

दरअसल आरोपी योगेश और मृतक विनीता मरावी की शादी हुई थी , शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके बाद पत्नी 5 साल पहले पति को छोड़ भोपाल आ गई थी और  अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी।

हालांकि वारदात के दौरान घर पर नौकरानी थी, जिसने घटना की सूचना पड़ोसियों को दी, जिसके इसकी सूचना पुलिस को दी गई, वहीं घटना का वीडियो सीसीटीवी में सामने आया है, जिसमें आरोपी थैले में हथियार लेकर जाता दिखा।  वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

भोपाल में ASI ने की पति-पत्नी की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार, दोनों के बीच था विवाद।

मथुरा में 185 किलोग्राम गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, STF-पुलिस की कार्रवाई।

मथुरा में 185 किलोग्राम गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, STF-पुलिस की कार्रवाई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here