लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मिली बड़ी जीत के बाद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( UNION MINISTER Jyotiraditya Scindiaका फोकस अब अपने संसदीय क्षेत्र गुना पर है, दरअसल चुनाव से पहले लोगों ने सिंधिया से गुना में मेडिकल कॉलेज (Medical college Guna) खुलवाने की मांग की थी, इस पर गुना- शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र का सांसद होने के नाते सिंधिया ने प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है। वे मंत्री पद संभालने के बाद जनता का आभार जताया।

सिंधिया ने जनता को विश्वास दिलाया कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, क्षेत्र में विकास कार्यों का कार्य पूरा होगा, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से कोशिश करूंगा कि विकास कार्यों में जितना भी फंड हो उसे उपलब्ध करा सकू।

 दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले ही जनता ने सिंधिया से इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग की थी, जिसके बाद लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की, जिन्हें मोदी सरकार में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री बनाया गया है, इस मौके पर वे लोगों को जीत का आभार जताने  गुना पहुंचे  थे, इस दौरान लोगों ने फिर उनसे मेडिकल कॉलेज की मांग की।

दरअसल यहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर जाना पड़ता है, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में ज्याद भीड़ के कारण उन्हें वक्त पर इलाज नहीं मिल पाता, ऐसे में अगर गुना में मेडिकल कॉलेज खुले तो आस-पास के 10 जिलों को राहत मिल सकती है।

इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना मेडिकल कॉलेज के लिए सीएम को पत्र लिखा है, साथ ही गुना जिला अस्पताल में मरीज़ों की भारी भीड़ होती है जहां 600 बेड करने की मांग की है, जिसमें अब तक सिर्फ 400 बेड ही मौजूद हैं।

सिंधिया ने राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी जिला अस्पताल में 33 केवीए का सब स्टेशन, परिसर में बिजली सप्लाई को लेकर बजट आवंटन करने की मांग की, इसके अतिरिक्त PWD (लोक निर्माण विभाग) मंत्री को गुना में रिंग रोड निर्माण का बजट प्रावधान करने का सुझाव दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here