कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। 10 मई को होने वाले मतदान के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राज्य में हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी। बीजेपी के घोषणा पत्र के बाद आज कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किया। इस अवसर पर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें– उत्तर भारत में बारिश: कहीं राहत तो कहीं आफत, कई राज्यों में अलर्ट, चार धाम यात्रा भी प्रभवित

घोषणाओं का खोला पिटारा

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि, हर पंचायत में समरसता समिति गठित होगी। कांग्रेस ने ने घोषणा की है कि, उनकी सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3 हजार रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1.5 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।

नफरती संगठनों पर कार्रवाई की घोषणा

संकल्प पत्र जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, नफरती संगठनों पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की तुलना संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल से करते हुए कहा कि, वह ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी, जो दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा देते हैं। अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें– बिहार: घर में लगी भीषण आग से 4 मासूमों की दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here