भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवान खिलाड़ियों को अब खाप पंचायतों का समर्थन मिल गया है। इसी क्रम में आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महापंचायत का आयोजन किया गया है, लेकिन इसी दौरान वहां मौजूद चौधरी खाप नेता आपस में ही भिड़ पड़े और देखते ही देखते बात नोकझोंक तक पहुंच गई। हलांकि विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह की रैली क्यों हुई रद्द?
हरिद्वार में नरेश टिकैत ने दिया था भरोसा
यौन अपराध के मामले में बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल हरिद्वार की गंगा में बहाने की कोशिश की थी। लेकिन भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने उनको रोक लिया और भरोसा दिया कि खाप पंचायतें खिलाड़ियों को न्याय दिलवाएंगी।
महापंचायत में शामिल कई खाप पंचायतें
इसी के चलते कुरुक्षेत्र में महापंचायत रखी गई, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के खाप चौधरी शामिल हुए। वहीं इसमें संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के सदस्य भी शामिल हैं। महापंचायत की कार्यवाही चल ही रही थी कि अचानक किसी बात पर खाप नेताओं के बीच कहासुनी हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
राकेश टिकैत ने शांत कराया विवाद
इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बात को संभालते हुए कहा कि तोप तलवारों से नहीं, बल्कि जनता के बीच ये वैचारिक जंग है। इसमें हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि पहलवानों का यह मामला विश्व स्तर पर पहुंच चुका है, क्योंकि कार्रवाई नहीं होने से देश की छवि धूमिल हो रही है। टिकैत ने कहा कि हम खिलाड़ियों को न्याय दिलवाने के लिए यहां इकट्ठे हुए हैं और यहां कोई फैसला लेकर ही उठेंगे।