चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में दस्तक दे दी है, राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है, चक्रवात के प्रभाव से ओड़िशा के दक्षिण और तटीय क्षेत्रों में भी बारिश जारी है , श्रीकाकुलम में एक हजार से ज्यादा लोगों को प्रशासन ने राहत शिविर पहुँचाया । तेज लहरों के टकराने से पांच से ज्यादा मछुआरे समुद्र में लापता हो गए हैं, हलाकि उन्हें बचाने का प्रयास जारी है.
अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान से श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है । आईएमडी के मुताबिक इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी है, पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी जिलों और यनम में भारी नुकसान की संभावना है।