उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से गुड न्यूज़ आ गई है। योगी सरकार ने राज्य कार्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनरों के महंगाई राहत (DR) में चार प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। सरकार द्वारा पास प्रस्ताव में हुई यह वृद्धि एक जनवरी 2023 से लागू होगी। इस फैसले से प्रदेश के 19 लाख कर्मचारी और पेंशन भोगियों को सीधा लाभ मिलेगा।
दरअसल, केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई सूचकांक के आधार पर अपने कर्मियों के DA और पेंशनरों की DR में वृद्धि करती है। पहली बार यह वृद्धि एक जनवरी से और दूसरी बार एक जुलाई से लागू होती है। केंद्र की तर्ज पर ही राज्य सरकार भी DA और DR में वृद्धि करती है।
केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2023 को DA और DR में चार फीसदी बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी थी। यूपी में भी अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने DA और DR वृद्धि की संबंधित फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं। अब यूपी में सरकारी कार्मिकों व पेंशनरों का DA और DR मूल वेतन पर 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। हालांकि, इसे लागू करने के लिए वित्त विभाग शासनादेश अलग से जारी करेगा।