बार्डर-गवास्कर टेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी जीत से आगाज किया है. वानखेडे स्टेडियम में जिस पिच पर दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया, उस पर मिचेल मार्श की विस्फोटक पारी के बाद के.एल. राहुल की मुश्किल हालातों के बीच जुझारू पारी बड़ा अंतर साबित हुई. सिर्फ 188 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को आउट करने के बाद भी टीम इंडिया को आसानी से सफलता नहीं मिली लेकिन राहुल और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन साझेदारी ने 5 विकेट से जीत दिलाई.
एक समय 300 के पार जाती दिख रही थी ऑस्ट्रेलिया
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए शुरुआती 20 ओवर में ही 130 के करीब रन बना लिए थे. मिशेल मार्श तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 81 के स्कोर पर वो आउट हो गये. मार्श ने 65 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए और ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 300 या उससे भी अधिक रन बना सकता है। लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी कंगारू टीम बैकफुट पर जाती दिखी. ऑस्ट्रेलिया की टीम को पांचवां झटका 169 के स्कोर पर लगा था और उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि 188 पर ही पूरी टीम आउट हो गई.
ये भी पढ़ें- अब देशभर में खोले जाएंगे नए सैनिक स्कूल, केंद्र से प्रस्ताव को मिली मंजूरी
शुरुआती झटकों से टीम इंंडिया के छूटे पसीने
मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या के सामने सिर्फ 188 रन पर ऑल आउट होने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के भी होश उड़ा दिये थे. खास तौर पर बाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहर देखने को मिला. स्टार्क ने अपने पहले ही स्पैल में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के रूप में 3 सबसे बड़े विकेट चटका दिये थे. कोहली और सूर्यकुमार तो लगातार गेंदों पर LBW आउट हुए थे. लेकिन के.एल. राहुल ने 91 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद और जडेजा ने 45 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल लग रहे इस मैच को आसानी से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- PM मोदी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कह दी बड़ी बात…
वानखेड़े में टीम इंडिया को मिली थी शिकस्त
तीन साल पहले वानखेडे स्टेडियम में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हुआ था और उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में भारत को धो दिया था. उस मैच में भारतीय टीम तो ऑल आउट हो गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए भारत को हरा दिया था. इस बार दोनों ओर से खूब विकेट गिरे लेकिन बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी. इस बार वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 16 साल बाद मात दी.