भारत में करोना का तांडव जारी
देश में रिकॉर्ड 4,12,262 नए केस
3,980 कोरोना मरीजों की मौत
भारत में कोरोना की रफ्तार अपना कहर बरपा रहा है,देश में आज रिकॉर्ड तोड़ 4 लाख 12 हजार 262 नए मामले सामने आए हैं,इनमें कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है, इन नए मामलों में 3,980 कोरोना मरीजों की मौत हुई, देश में अब तक कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है, और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 हो गई है।