देश में बीते 24 घंटे में 11,451 नए केस सामने आए हैं जबकि 266 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, बीते 24 घंटों में 13,204 मरीज रिकवर हुए हैं।
देश में अब तक कुल 3,43,66,987 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,42,826 सक्रिय मामले हैं, देश में अब तक कुल 3,37,63,104 मरीज रिकवर भी हुए हैं, वहीं अब तक कुल 4,61,057 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।