विश्व पटल पर भारतीय सिनेमा ने आज इतिहास रच दिया है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इंडियंस के बीच जश्न का माहौल है. वजह भी उतनी ही खास है और क्यों न हो आखिर जिस पल का सभी को इंतजार था, वो पल आज आ गया. एस.एस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी ऑस्कर अपने नाम किया है. फैंस ही नहीं सेलेब्स भी RRR और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दे रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दोनों फिल्मों को बधाई दी है.

आखिर आ ही गये वो क्षण

जिस सेलिब्रेशन का सभी को इंतजार था, आखिर वो क्षण आ गया है. बाहुबली फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली की नई फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी ऑस्कर अपने नाम किया है.

पीएम मोदी की ऐतिहासिक बधाई

RRR की टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा-

“असाधारण. नाटू नाटू गाने की लोकप्रियता ग्लोबल है. सालों तक इस गाने को याद किया जाएगा. एमएम कीरावानी, चंद्रबोस और पूरी टीम को इस सम्मान के लिए बधाई.”

डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को भी पीएम ने बधाई दी.

“ये डॉक्यूमेंट्री प्रकृति के साथ बैलेंस बनाकर रहने और सभी पहलुओं को साथ लेकर चलने वाले विकास को शानदार तरीके से हाईलाइट करती है”

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बजा भारत का डंका

95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 में भारत ने अपना डंका बजाया. ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. ये अवॉर्ड जीतकर म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने भारतीय जनता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी रचा इतिहास

इसके अलावा ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी अवॉर्ड जीता. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया गया. दीपिका पादुकोण इस अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर पहुंची थीं. उनके लुक के भी खूब चर्चे हुए. नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर पूरा हॉलीवुड झूम उठा.

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग

RRR के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने अपनी मजेदार स्पीच से सभी का दिल खुश किया. इस गाने का नाम सुनते ही पूरा डोल्बी थिएटर खुशी से झूम उठा था.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. ये एक भारतीय प्रोड्यूसर की बनाई पहली फिल्म है जिसने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.

बेस्ट फिल्म

लेजेंडरी एक्टर हैरिसन फोर्ड ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड प्रेजेंट किया. बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स को मिला. इस फिल्म को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से 7 कैटेगरी में इसने अवॉर्ड जीते.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल योह को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. उन्होंने फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स में दमदार किरदार निभाया है, जिसे ऑस्कर्स 2023 में सराहा गया. मिशेल पहली एशियन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. मिशेल ने अपनी स्पीच में कहा कि आज उनके जैसे दिखने वाले बच्चे, जो उन्हें इस सेरेमनी में देख रहे हैं, ये अवॉर्ड उनकी उम्मीद का जरिया है कि सपने सच होते हैं.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर ने जीता. अवॉर्ड लेते हुए ब्रेंडन के आंसू निकल पड़े. उन्होंने अपनी फिल्म की टीम का शुक्रिया अदा किया. ब्रेंडन की स्पीच को सुनते हुए पूरे थिएटर में चुप्पी छा गई और सभी इमोशनल होते नजर आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here