ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक और भारतीय की हत्या कर दी गई है। केरल (Kerala) के रहने वाले अरविंद शशिकुमार की लंदन (London) के कैमबरवेल में शुक्रवार तड़के एक हमवतन ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। ब्रिटेन में इस हफ्ते चाकू मारकर भारतीय मूल (Indian National) के व्यक्ति की हत्या की यह तीसरी घटना है। मेट्रो पॉलिटन पुलिस ने 25 वर्षीय सलमान सलीम को 37 वर्षीय शशिकुमार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि पीड़ित की गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 1 बजकर 31 मिनट पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। न्यूज एजेंसी जें पीटीआई के मुताबिक, अरविंद शशिकुमार की हत्या के आरोप में 25 वर्षीय सलमान सलीम को अगले दिन ही शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे को लगा दूसरा झटका, अब MLC मनीषा कायंदे ने भी छोड़ी पार्टी
पुलिस ने बताया कि 17 जून (शनिवार) को साउथेम्प्टन वे के 25 वर्षीय सलमान सलीम पर हत्या के आरोप तय किए गए। सलीम को उसी दिन क्रॉयडन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। उसे
20 जून को ओल्ड बेली में पेश किया जाएगा, तब तक वह कस्टडी में रहेगा। मीडिया खबर के मुताबिक, शशिकुमार के परिवार को सूचित कर दिया गया है और मेट्रो पोलिटन विशेषज्ञ अपराध कमान के अधिकारी उनकी हर संभव मदद करेंगे।
ब्रिटिश सांसद ने घटना को भयावह बताया
खबरों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि शशिकुमार की मौत सीने में चाकू लगने की वजह से हुई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर उन्हें एक व्यक्ति मिला, जिस पर चाकू से हमला किया गया था। चिकित्सकीस पेशेवरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कैंबरवेल और पेखम की सांसद हैरियट हर्मन ने इस घटना को ‘भयावह’ करार दिया और ‘शो क संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना’ व्यक्त की।
यह भी पढ़ें- DISPUTE ON ‘Adipurush’ फिल्म के कुछ डायलॉग में किया जाएगा परिवर्तन, फिल्म निर्माता ने दी जानकारी
एक हफ्ते में तीसरी हत्या
शशिकुमार पिछले 10 साल से ब्रिटेन में रह रहे थे। इससे कुछ दिन पहले ब्रिटेन से ‘मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी)’ की पढ़ाई कर रही हैदराबाद की तेजस्विनी कोंथकोंम (27) की उत्तरी लंदन स्थित उनके घर में चाकू घोंपघों कर हत्या कर दी गई थी। नॉर्थ लंदन के नील क्रिसेंटसें में एक घर में 14 जून को इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
हत्या के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इसी दिन एक दूसरी घटना में 19 वर्षीय ब्रिटिश-भारतीय लड़की की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। जब वो अपने
क्रिकेट प्रेमी दोस्त बरनबी बेबर के साथ एक नाइट आउट से वापस आ रही थी।
यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में झुलसा रही गर्मी, मानसून में देरी कर रही परेशान, कई राज्यों में अलर्ट