इंदौर में खेले जा रही बॉर्डर.गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी चौथी पारी में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की धैर्यपूर्ण पारियों की बदौलत ये टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2.1 की वापसी की। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का छोटा.सा टारगेट मिला था। हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दी। भारतीय स्पिनर्स शुरू के 11 ओवर प्रभावी भी रहे, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदलते ही परिस्थितियां बदल गईं। दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ और पहली पारी में पूरी टीम 109 रनों पर ढेर हो गईण् जिसके बाद में कंगारू टीम ने 197 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त बना ली थी। मैच के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में भी बेहद खराब शुरूआत हुइ। भारत की सलामी जोड़ी 32 रन के भीतर पॉवेलियन लौट गई। कप्तान रोहित शर्मा 12 और शुभमन गिल 05 रन पर आउट हो गये। हलांकि चेतरश्वर पुजारा ने पारी को संभाला लेकिन मध्यक्रम में उनका साथ देने वाला कोई बल्लेबाज नही टिक सका। विराट कोहली भी मात्र 13, रविंद्र जडेजा 7 रन के स्कोर पर आउट हो गये। हलांकि श्रेयस अय्यर ने पुजारा का साथ देते हुए 26 रन की पारी खेली। लेकिन चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज उनके साथ साझेदारी नहीं कर सका और पूरी टीम 163 रन पर धराशाई हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने 8 विकेट लेकर टीम इ्रडिया की कमर तोड़ दी। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नाथन लायन को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।