इंदौर मंदिर बावड़ी हादसे में मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है, घटना में अब तक 35 लोगों की मौत की खबर है, हादसे में 16 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनका इलाज चल रहा है, जबकि अब भी कई लापता बताए जा रहे हैं, जिसके लिए लगातार राहत-बचाव कार्य जारी है…।

दरअसल पटेल नगर में यह दुखद हादसा गुरुवार रामनवमी के दिन हुआ…जानकारी के मुताबिक बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर हवन-यज्ञ और कन्या पूजन का आयोजन चल रहा था, भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे हुए थे…इसी दौरान मंदिर परिसर में बावड़ी की छत पर 55 से ज्यादा लोग बैठे थे…तभी स्लैब अचानक भर-भराकर गिर गया….जिसके बाद मौजूद सभी लोग 60-फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे…।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन में आई परेशानी

जानकारी के मुताबिक बावड़ी में पानी ज्यादा था…जिस कारण से रेस्क्यू में परेशानी भी आई… बाद पानी को मोटर पंप से बाहर निकाला गया… जिसके बाद रेस्क्यू किया गया…।

 राहत-बचाव कार्य जारी

प्रशासन की कई टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं.. जिसमे आर्मी जवान भी शामिल हैं… बावड़ी की दीवार और स्लैब तोड़ने का काम जारी है…घटना में कुछ लोगों के लापता होने की भी खबर है… जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है।

सीएम शिवराज ने घायलों का जाना हाल

वहीं शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों और घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की…सीएम ने घटनास्थल का भी दौरा किया…उन्होने कहा घायलों का सरकार इलाज कराएगी…।

लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे सीएम

हालांकि इसके पहले घटना की सूचना मिलते ही सीएम शिवराज एक्टिव मोड़ में थे और लगातार घटना की मॉनिटरिंग कर रहे थे और अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे थे…।

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी अचानक क्यों पहुंचे नये संसद भवन? जानिये इस ख़बर में… 

बता दें कि रामनवमी पर मंदिर में पूजा की जा रही थी….सुबह 11 बजे से हवन शुरू हुआ था…तभी 55 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे… तभी अचानलक स्लैब गिर गया…।

 
इसे भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश के 5 शहरों को मिले अवार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here