शनिवार को इंदौर में मेरी पालिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरण का शुभारंभ.. किया गया…इसका शुभारंभ सीएम शिवराज और केंद्रीय कृषि मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर किया, किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना.. के तहत फसल बीमा.. पॉलिसी का वितरण किया गया… पॉलिसी वितरण अभियान ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ किसानों को सौंपी गई.
सीएम शिवराज ने कहा कि देश में इंदौर स्वच्छता में नंबर वन पर हैं, उन्होने कहा कि हर गांव में स्वच्छता में आगे आने का प्रयास करें, हर गांव अपना जन्मदिन मनाएं।