इंदौर पुलिस ने कोल्ड्रिंक फैक्ट्री पर छापेमारी कार्रवाई की है, द्वारकापुरी थाना पुलिस ने खाद्य विभाग की शिकायत पर कोल्ड्रिंक की फैक्ट्री संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, दरअसल खाद्य विभाग को गुरुवार को सूचना मिली थी कि अहिरखेड़ी में फैक्ट्री में गंदगी में कोल्ड्रिंक बनाई जा रही है।
सूचना पर विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी, इस दौरान फैक्ट्री में साफ-सफाई के मानक का पालन नहीं किया गया था, साथ ही पूछताछ में लाइंसेंस भी दूसरी जगह का बताया गया, जिस पर खाद्य विभाग ने मौक पह ही फैक्ट्री से सैम्पल लिए और पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया।