इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक फिल्मी अंदाज में एक बंदूकधारी नाकाबपोश बदमाश बैंक में घुसा, जहां वो बैंक कर्मियों को डरा-धमकाकर फायर शुरू कर दिया। इस दौरान बैंक में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं था।
दरअसल लुटरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए 12 बोर बंदूक का प्रयोग किया, फायरिंग से काउंटर पर बैठी कैशियर बाल-बाल बच गई, इस दौरान बदमाश ने करीब 6 लाख ज्यादा नकदी रुपये बैग में भरा और फायरिंग करते हुए बाहर निकला, जिसके बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।
लूट करने वाला शख्स रेन कोट पहन कर आया था, लूट की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, लूट का मामला विजय नगर के पंजाब नेशनल बैंक का है, बदमाश ने बैंक से 6 लाख 64 हजार रुपये की लूट हुई, वहीं पुलिस को लुटेरों का कुछ इनपुट मिला, फिलहाल पुलिस आरोपी बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।