मध्यप्रदेश के इंदौर में मुंह पर मास्क न लगाने पर सिपाही महेश प्रजापति और गोपाल जाट ने मास्क न लगाने पर भरे चौराहा पर कृष्णा कुंजीर को जमकर पीटा। कृष्णा का बेटा और बहन-भाभी बिलखती रही और पुलिसवालों ने सड़क पर पटककर कृष्णा की गर्दन पर जूता रख दिया। वीडियो वायरल होने पर पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर एसपी ऑफिस में अटैच कर दिया। कृष्णा के स्वजनों का आरोप है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जबकि पुलिस ने उसे स्मैक का आदी बताया है।