इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को देवी-देवताओं की मूर्तियां अन्य देवस्थान में पहुंचाते हुए इस मंदिर का अवैध निर्माण ढहा दिया. इसके साथ ही, भीषण हादसे की गवाह रही बावड़ी को मलबा डालकर हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. बता दें कि 4 दिन पहले हुए इस हादसे में 36 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गयी थी.

ये भी पढ़ें– उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा, अतीक के जीजा ने दी थी शूटर को पनाह

सार्वजनिक बगीचे की बावड़ी पर बना था मंदिर

इंदौर के पटेल नगर में बना बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर दरअसल, सार्वजनिक बगीचे की बावड़ी पर बना था. आज बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया और प्रशासन ने कार्रवाई से पहले मंदिर तक पहुंचने के रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए गए.

सार्वजनिक बगीचे के अवैध निर्माण हटाए गए- AC

इंदौर नगर निगम (IMC )के अतिरिक्त आयुक्त (AC) सिद्धार्थ जैन ने बताया कि मंदिर में हुए दुःखद हादसे के बाद हमने आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक बगीचे के तमाम अवैध निर्माण हटाए हैं. इसके मलबे से बावड़ी को भर दिया गया है ताकि वहां हादसे की पुनरावृत्ति नहीं हो सके.

‘शिवलिंग और मूर्तियों को कांटाफोड़ मंदिर में किया स्थापित’

उन्होंने बताया कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर के ठीक पास एक नया मंदिर बनाया जा रहा था और इसके अधूरे निर्माण को भी ढहा दिया गया है क्योंकि वहां भी जमीन धंसने से हादसे का खतरा था. IMC के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मंदिर परिसर के आस-पास करीब 10,000 वर्ग फुट जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. मौके पर मौजूद एक पुजारी ने बताया कि इस कार्रवाई से पहले मंदिर के शिवलिंग और देवी-देवताओं की अन्य मूर्तियों की विधि-विधान से पूजा की गई और इन्हें अन्य स्थान पर बने कांटाफोड़ मंदिर ले जाकर स्थापित किया गया.

हादसे ने दी 36 लोगों को मौत

इस पूरे हादसे की अभी तक की जांच में ट्रस्ट के दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने बावड़ी पर छत डालकर बेहद असुरक्षित निर्माण कराया. हादसे के कारण 36 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसी के चलते इंदौर नगर निगम ने ट्रस्ट को मंदिर परिसर का अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया था, लेकिन ट्रस्ट ने यह आदेश नहीं माना, जिसके बाद ने ये कार्रवाई को अंजाम दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here