मध्य प्रदेश में इंदौर के होल्कर स्टेडियम के लिए राहत भरी ख़बर है। बीते दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से शानदार जीत मिली थी। इस मैच के बाद इंदौर की पिच को लेकर बवाल मचा था। इस पिच को खराब करार देते हुए मैच रेफरी ने इसे तीन नकारात्मक अंक दिए थे, जिसके खिलाफ बीसीसीआई ने अपील की थी।
ICC ने रेटिंग में किया बदलाव
इसी कड़ी में अब आईसीसी ने हाल ही में पिच की खराब रेटिंग में बदलाव किया। आईसीसी ने माना है कि पिच खराब नहीं थी। यह औसत से कम थी। ऐसे में तीन नकारात्मक अंक हटाते हुए अब सिर्फ एक रह गया है।
मैच रेफरी ने दी थी ख़राब रेटिंग
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंदौर की पिच को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। हाल ही में आईसीसी ने एक ट्वीट शेयर कर मैच रेफरी द्वारा पिच को लेकर दिए खराब रेटिंग में बदलाव किया है
तीन दिन में गिरे 31 विकेट
तीन दिन के अंदर तीसरा टेस्ट खत्म हो जाने को लेकर पिच की रेटिंग में आईसीसी ने श्च्ववतश् से बिलो एवरेज में बदल दिया। इंदौर की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहा। पहले दिन के खेल में कुल 14 विकेट गिरे। वहीं, तीसरे टेस्ट मैच में कुल 31 विकेट में से 26 विकेट्स स्पिनर्स के नाम रहे।