आज यानी 1 दिसंबर से 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16.50 रुपये तक महंगा हो चुका है, देश की राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1818.50 रुपये बढ़ गई है, हालांकि इसके एक महीने पहले भी इसका दाम 62 रुपये से बढ़ाकर 1802 रुपये कर दिया गया था, पहले यह सिलेंडर 1802 रुपये के दाम में मिल रहा था, जबकि कोलकाता में 15.5 रुपये से बढ़कर 1927 रुपये में मिलेगा, हालां कि इसके पहले इसके दाम 1911.50 रुपये थे।
वहीं मुंबई में सिलेंडर 1754.50 रुपये से 16.50 रुपए बढ़कर 1771 रुपए का हो गया है, चेन्नई में सिलेंडर 1980.50 रुपये महंगा हो गया, हालांकि, 14.2 किलों ग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है, दिल्ली में इसकी कीमत 803 और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है।
मध्य प्रदेश में 9वीं-11वीं की परीक्षा तारीखों का ऐलान, यह रहेगा परीक्षा का शेड्यूल-टाइम।
महाराष्ट्र: गोंदिया में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 यात्रियों की मौत, मुआवजे का ऐलान
चक्रवात फेंगल का अलर्ट, तमिलनाडु-पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका, हेल्पलाइन नंबर जारी।