आईपीएल 2023 का 10वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम बिखरी हुई सी दिखी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाए।
लखनऊ की टीम को जीत के लिए 122 रन का आसान टारगेट मिला था और इस टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। निकोलस पूरन ने लखनऊ को छक्का लगाकर मैच में जीत दिलाई। ये लखनऊ की पिछले तीन मैचों में दूसरी जीत रही।
हालांकि हैदराबाद ने इस टीम के 5 विकेट गिरा दिए, लेकिन फिर भी केएल राहुल की टीम इस टारगेट को हासिल करने में सफल रही। लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया।