लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2023 का तीसरा मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया जहाँ केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने कैपिटल्स को 50 रन से हराया।

बता दें कि इस मैच में कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: पंजाब किंग्स ने KKR को हराया, डकवर्थ लुईस नियम से हुआ फैसला

काइल मेयर्स ने बनाये 73 रन

लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान केएल राहुल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद काइल मेयर्स ने मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 7 छक्के- 2 चैके की मदद से 73 रन की पारी खेली।

इसके बाद 36 जबकि युवा बल्लेबाज आयुस बडोनी ने तूफानी पारी खेली। बडोनी ने 7 गेंदों में 2 छक्के-1 चैका की मदद से 18 रन बनाए। बता दें कि इस मैच में दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और चेतन सकारिया ने 2-2 जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।

50 रन से हारी DC

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए डेविड वॉर्नर की टीम जब मैदान पर आई तो पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जो 12 रन पर आउट हुए। इसके मिचेल मार्श (0) जबकि सरफ़राज़ खान (4) सस्ते में पवेलियन लौटे। इनके आउट होने के बाद रिले रोसौव ने 30 रन की पारी खेलकर दिल्ली को मजबूत स्तिथि पहुंचाया। वहीं, दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 48 गेंदों में 7 चौके की मदद से 56 रन की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here