IPL 2023 के दूसरे दिन पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनों से हराया. कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय टीम 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. बहरहाल, इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया. जिसके बाद पंजाब किंग्स को 7 रनों से विजयी घोषित किया गया.

KKR के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चैके और 2 छक्के जड़े. जबकि वेंकटेश अय्यर 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 3 चैके और 1 छक्के जड़े. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने 17 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चैके और 1 छक्का लगाया. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here