आज IPL-2024 का महामुकाबला हैदराबाद और कोलकाता के बीच होगा, यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, यह IPL के 17वें सीजन का 74वां और अंतिम मैच होगा, कोलकाता 2 बार और हैदराबाद 1 बार खिताब अपने नाम किया है, दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा और दोनों ही टीमें चैंपियन बनने के इरादे से खेल मैदान में उतरेगी।
दरअसल कोलकाता 2 बार (2012, 2014) में चैंपियन बनी थी, दोनों बार कप्तान गौतम गंभीर थे, 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहला फाइनल जीता था, वहीं 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर चैंपियन बनी थी, इस सीजन में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।