इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की तरफ से देश में भारत दर्शन ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है, जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए IRCTC 4 फरवरी 2022 को रीवा से विशेष पर्यटन ट्रेन शुरू करेगा, यह यात्रा 15 दिनों की होगी, ट्रेन 9 ज्योतिर्लिंग के साथ तिरूपति, स्टैचू ऑफ यूनिटी और 2 घाम यात्रा के लिए रवाना होगी।

 

यह ट्रेन रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम स्टेशनों से गुजरेगी, जहां से यात्री ट्रेन पर सवार हो सकेंगे, इस दौरान यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, औरंगाबाद, परमनी, परली. मल्लिकार्जुन, तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई, भीमाशंकर और स्टेचू ऑफ यूनिटि का दर्शन कराया जायेगा, टिकट शुल्क में ही यात्रियों के चार लाख रूपये का दुर्घटना इंश्योरेंस भी शामिल रहेगा।

 

स्लीपर में 14,175 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा, जिसमे चाय-नाश्ता, दोपहर-रात का भोजन शामिल हैं, यात्रियों को लॉज/धर्मशाला में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस खर्च भी शामिल होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here