इजराइल-हमास में मिनी गृह युद्ध जारी, जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से हमले किए जा रहे हैं, बता दें कि
जब पूरी दुनिया कोविड से लड़ रही है, तब इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध वाले हालात हैं. दोनों देशों के बीच पिछले सोमवार से जारी हमलों में अब तक गाज़ा में 83 लोगों की मौत की खबर है, जबकि इजरायल में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. फिलिस्तीन के कट्टरपंथी संगठन हमास के रॉकेट हमलों के जवाब में इजरायली वायुसेना ने एयर स्ट्राइक करके हमास की 13 मंजिला इमारत को उड़ा दिया है. बताया जा रहा है कि इस इमारत में हमास के बड़े कमांडर मौजूद थे।
दरअसल, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच ताजा संघर्ष तब शुरू हुआ जब यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद के पास हिंसा भड़क गई. इजरायली सुरक्षाबलों और फिलिस्तीनियों के बीच शुरू हुआ संघर्ष अब जंग में तब्दील हो चुका है. संगठन हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल ने जोरदार पलटवार करते हुए हवाई हमले किए।