भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने अपना सबसे छोटा सैटेलाइट SSLV-D2 को लॉन्च कर दिया है, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण सफल हुआ, बीते साल 7 अगस्त को लॉन्चिंग में गड़बड़ी हुई थी, उस दौरान सैटेलाइट गलत ऑर्बिट में पहुंच गया था।
SSLV-D2 के प्रक्षेपण में एक प्राइमरी सैटेलाइट, 2 को-पैसेंजर सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में पहुंचाया गया…SSLV को उद्योग उत्पादन के अनुकूल डिजाइन किया गया है… ।