BBC दफ्तर में IT सर्वे आज देर शाम तक खत्म हो सकता है, IT बीते 10 सालों के वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है, ऐसे में कुछ कंप्यूटर और फोन के क्लोन भी बनाए गए हैं… जांच में विदेशी फंड और ट्रांसफर की तफ्तीश की जा रही है…विदेश में वित्तीय लेन-देन से संबंधित कागजों की जांच की जा रही है… IT कर्मचारी शिफ्ट में काम कर रहे हैं और 2 दिनों से सर्वे जारी है..जानकारी के मुताबिक दफ्तर में मौजूद कुछ कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई है।
इसे भी पढ़ें- त्रिपुरा: विधानसभा चुनाव के मतदान जारी, 259 उम्मीदवार चुनाव मैदान में..।
वित्तीय गड़बड़ी मामले में दिल्ली और मुंबई दफ्तर में इनकम टैक्स विभाग का सर्वे संचालित किया गया है..।
इसे भी पढ़ें- स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही !, आयरन की गोली खाने से 41 बच्चे बीमार…।