जबलपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था, दूल्ला-दुल्हन जयमाला के स्टेज पर थे, एक दूजे के लिए एक-दूसरे को वर माला पहना रहे थे, लोगों की भारी भीड़ भी मौजूद थी, उनमें खासा उत्साह देखा जा रहा था, तभी वरमाला के स्टेज र अचानक भीषण आग लग गई, जहां दूल्हा-दुल्हन भाग कर अपनी जान बचाई।

 आग से हुआ अफरा-तफरी का माहौल

दरअसल शादी समारोह में बाराती और घराती दोनों पक्ष से लोग मौजूद थे, जहां एक तरफ होटल के गेट के सामने ढोल की थाप पर नित्य संगीत चल रहा था और आतिशबाजी हो रही थी, तो दूसरी तरफ जयमाला की सेज पर दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वर-माला पहना रहे थे, इस विवाह समारोह का गवाह सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग थे, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था, वहीं वर-माला कार्यक्रम के बीच ही सेज पर आग लगने लगी, लोगों के बीच हड़कंप मच गया, आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, आग ने कार्यक्रम में रंग में भंग डाल दिया, लोगों का उत्साह फीका पड़ गया, लोगों में मायूशी नजर आई।

कहां की है घटना ?

यह घटना तिलवारा थाना क्षेत्र की है, जहां एक होटल में विवाह समारोह चल रहा था, तभी जयमाला के दौरान स्टेज पर अचानक आग लग गई, कुछ ही मिनटों में स्टेज जलकर खाक हो गया, इस घटना का वीडियो भी सामने आया जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी जान बचाने के लिए स्टेज से भागते नजर आए, गनिमत रही कि दोनों बाल-बाल बच गए और अन्य कोई जनहानि नहीं हुई।

स्टेज जलकर स्वाहा

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक देखते ही देखते सेज पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था, लाखों का सामान जमकर स्वाहा हो गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here