जबलपुर में क्रिकेट सटोरिए सतीश सनपाल के ठिकानों पर क्राईम ब्रांच ने छापेमारी की, इस दौरान उसके ठिकानों में रखे लॉकरों से लाखों रुपये नकदी बरामद हुई है, साथ ही 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जानकारी के मुताबिक सट्टे में लगने वाले पैसों को उसके ही ऑफिस में रखा जाता था, सतीश सनपाल दुबई से सट्टे का कारोबार चलाता है, फिलहाल सतीश सनपाल के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।