जबलपुर (JABALPUR) में हत्या (killing) का मामला सामने आया है…जानकारी के मुताबिक कुछ दो आरोपियों ने दो बच्चों को तालाब में फेंक दिया.. जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई… वहीं एक शख्स पर भी चाकू से हमला कर दिया… जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया…जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया…घटना तिलवारा थाना क्षेत्र के देवरी गांव की बताई जा रही है..।
जानकारी के मुताबिक हमले के बीच पुरानी रंजिस बताई जा रही हैं… मृतकों में एक बच्चा घायल पीड़ित का बेटा है…जबकि दूसरा पडोसी का…वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची…और मृतक बच्चों का शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..और आरोपियों की तलाश में जुट गई है…।
इसे भी पढ़ें:https://thepublicmentor.com/modi-cabinet-ministers-portfolios-2024-2025/