जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
हादीपोरा में पुलिस और सेना की जॉइंट टीम ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इसी बीच सुरक्षाबल आतंकियों के छिपने वाली जगह तक पहुंचे, जहां आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आंतकियों को ढेर कर दिया।