बारामूला में आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है, इसके पास से हथियार समेत अन्य आपत्ति जनक सामग्री बरामद हुई है, जानकारी के मुताबिक किचामा से पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इसे गिरफ्तार किया है, इसकी पहचान फारूक अहमद मलिक के रूप में हुई है और ये किचामा का रहने वाला है, ये आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ का सहयोगी बताया जा रहा है।

 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक उसके पास से एक चीनी हथगोला, 2 पिस्तौल मैगजीन और पिस्तौल की 16 गोलियां औ अन्य सामग्री बरामद की गई है, ये मलिक श्रकवारा क्रीरी का सक्रिय आतंकीद हिलाल अहमद शेख के संपर्क में था और उसकी मदद कर रहा था, हालांकि उससे लगातार पूछ की जा रही है।

बतादें की पुंछ और राजौरी जिलों में आतंकवाद विरोधी अभियान लगतार जारी है, पिछले सप्ताह जंगलों में छिपे आतंकियों ने 2 अलग-अलग हमले किए,  जिसमे सेना के नौ जवान शहीद हो गये, पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान लगातार जारी है, शनिवार को यहां दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

https://www.amazon.in/gp/product/B097R25DP7/ref=as_li_tl?ie=UTF8&camp=3638&creative=24630&creativeASIN=B097R25DP7&linkCode=as2&tag=thepublicment-21&linkId=ffcc30dc264bdbce6c36ccfc69f1fd59 https://amzn.to/3b3KdLz

https://www.amazon.in/gp/product/B0948NNY3W/ref=as_li_tl?ie=UTF8&camp=3638&creative=24630&creativeASIN=B0948NNY3W&linkCode=as2&tag=thepublicment-21&linkId=a39a07ea2608cd7debd1fc7d5137dbe7 https://amzn.to/3EcjysG

https://www.amazon.in/gp/product/B08XMDMMC6/ref=as_li_tl?ie=UTF8&camp=3638&creative=24630&creativeASIN=B08XMDMMC6&linkCode=as2&tag=thepublicment-21&linkId=d49955e21e2ccc673fe3acd456ad10c9

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here