जम्मू-कश्मीर से एक दुखद ख़बर सामने आई है. राज्य के पुंछ में पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना की गाड़ी में आग लग गई. इस हादसे में 3 से 4 जवानों के शहीद होने की सूचना है. हालांकि सेना के आधिकारिक बयान का इंतजार है. घटना पुंछ के भाटा धुरियान इलाके में नेशनल हाईवे पर हुई.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा आसमानी बिजली गिरने के कारण भी हो सकता है. फिलहाल इसमें आतंकी एंगल होने भी संभावना है. इस हादसे में 4 जवानों के शहीद होने की बात भी कर रही है.

फिलहाल घटना की जांच के लिए टीम को रवाना कर दिया है और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. आधिकारिक बयान आने में थोड़ा समय लग सकता है. इसके अलावा पुलिस भी मौके पर मौजूद है और जख्मी हुए जवानों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

आग लगते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने भी मदद की. सेना के वाहन में आग इतनी भयंकर लगी थी कि काफी दूर से इसे देखा जा सकता था. यही कारण है कि आग में जलकर सेना के चार जवानों की मौत हो गई है. सेना इस मामले में जांच कर रही है. फिलहाल, सेना घायल जवानों के तत्काल इलाज पर ध्यान दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here