जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से बड़ी ख़बर सामने आई है। आज सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दोबनार माचिल सेक्टर में दो आतंकवादी सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। फिलहाल डोबनार मचल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढें- Cyclone Biparjoy: गुजरात में तेजी से बढ़ रहा है ‘बिपरजॉय’ 4700 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन कुपवाड़ा जिले के डोबनार मचल के सीमावर्ती क्षेत्र मेंं चलाया गया था, जहां सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने मिलकर दो आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में आतंकवादियों को ढेर किया गया है, उसे सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया है.
यह भी पढें- महागठबंधन में फिर दरार की आहट! इस्तीफे के बाद मांझी बोले- हम महागठबंधन का हिस्सा नहीं