बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 व लोकसभा चुनाव 2024 में हमें प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर के साथ ‘अबकी बार 200 पार‘ के संकल्प को पूरा करना है। मुझे विश्वास है कि जिस उत्साह से आपने मेरा स्वागत किया है इसी उत्साह से जीत के संकल्प को भी पूरा करेंगे।

‘अबकी बार 200 पार‘

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे नड्डा ने कहा, उत्साही बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया गया है, जिससे पता चलता है कि हम मध्य प्रदेश में 200 से अधिक विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 200 से अधिक सीटें बीजेपी जीतेगी।

रस्सी जल गई बल नहीं गया- नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा- मैं किसी नेता का नाम नहीं लेना चाहता, अहंकार में डूबे हुए हैं, अहंकार बहुत बड़ा है और समझदारी छोटी। अभी पता चला मुझे कि सारे कांग्रेस पार्टी वाले देशभर में सत्याग्रह कर रहे हैं। अरे सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने किया था। भारत के सम्मान के लिए। आप सत्याग्रह कर रहे हो, किस बात के लिए सत्याग्रह कर रहे हो? लोकतंत्र की परंपराएं तोड़ रहे हो, कानून पर विश्वास नहीं करते हो, जातिसूचक गाली देते हो, कहते हो कि चोर हैं, कोर्ट आपको माफी मांगने के लिए कहता है, आप माफी मांगने से इनकार करते हैं। आपकी सदस्यता चली जाती है, आपको सजा हो जाती है। ‘रस्सी जल गई बल नहीं गया’

ये भी पढ़ें– प्रधानमंत्री पर प्रियंका का सीधा हमला, ‘देश का प्रधानमंत्री कायर है’

बीते चुनाव की स्थिति

बता दें कि मध्य प्रदेश में 2018 के चुनावों में कांग्रेस 230 सदस्यीय सदन में 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि भाजपा ने 109 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, कांग्रेस के 40.89 फीसदी के मुकाबले बीजेपी को 41.02 फीसदी वोट मिले थे। कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई। मार्च 2020 में कांग्रेस की सराकर गिर गई जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार विधायकों ने विद्रोह कर दिया था। इसके बाद भाजपा से मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चैहान की वापसी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here