केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिर हमला बोला है। उन्होंने अडानी मामले पर किए गए ट्वीट को लेकर उनसे तीन सवाल पूछे हैं। सिंधिया ने कहा कि स्पष्ट है कि अब आप राहुल एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?

ये भी पढ़ें- AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी, NCP, CPI & TMC का राष्ट्रीय दर्जा हटा

सिंधिया के तीन सवाल

  1. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा कि पहला सवाल पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफी नहीं मांगेंगे। देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार?
  2. दूसरा सवाल जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव उंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ के लिए उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं?
  3. सिंधिया ने तीसरा सवाल पूछा, आपके लिए नियम अलग क्यों हों? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त हैं कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है।

ये भी पढ़ें- शिवराज चौहान के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी BJP- विजयवर्गीय, ‘दिग्विजय सिंह की यात्रा का परिणाम सबको मालूम’

पहले भी बोला था हमला

बता​ते चलें कि इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास कोई विचारधारा नहीं रह गई है। कांग्रेस के पास अब सिर्फ एक विचारधारा रह गई है जो देशद्रोही की है, ऐसी विचारधारा है जो देश के खिलाफ काम करती है। उन्होंने मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को “विशेष उपचार” देने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here