मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पूरी एड़ी चोटी का दम लगाते दिखाई पड़ रहे हैं. उज्जैन के महिदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश की जनता अब शिवराज सिंह चौहान को विदा करने के लिए तैयार है। उन्होने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और ये चौपट प्रदेश बन चुका है।
शिवराज झूठ की मशीन- कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि यहां चौपट सरकार है और सारी व्यवस्थाएं चौपट है। लेकिन अब उनकी विदाई का समय आ गया है। कमलनाथ ने सीएम शिवराज को झूठ की मशीन घोषणा की मशीन करार दिया। उन्होने कहा कि ‘मुख्यमंत्री आजकल जेब में नारियल लेकर घूमते हैं। चुनाव में पांच महीने बचे हैं…जहां मौका मिला नारियल फोड़ लो। 18 साल में 22 हजार घोषणाएं की। मैंने कभी घोषणा नहीं की थी। मैंने कहा था मैं जो करूंगा जनता देख लेगी। मैं केवल एक चीज की घोषणा करूंगा कि आप और मैं मिलकर मध्यप्रदेश को सही पटरी पर लाएंगे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बारिश ने दिलाई प्रचंड गर्मी से राहत
‘कमलनाथ की चक्की बहुत बारीक पीसती है’
भारतीय जनता पार्टी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन सिर्फ 4 महीने के लिए बचे हैं।’ इसी के साथ उन्होने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मैं जानता हूं कि कौन अधिकारी पुलिस कर्मचारी यहां कितने दिन से काम कर रहे हैं…वे ये सुन लें कि कल के बाद परसों भी आता है।’ उन्होंने कहा कि ‘पुलिसवाले अपनी वर्दी की इज्जत करें नहीं तो हम देखेंगे कि आपकी वर्दी कितने दिन चलते हैं। कमलनाथ की चक्की चलती है देर से लेकिन बहुत बारीक पीसती है।’ उन्होने कहा कि जनता इन अधिकारियों कर्मचारियों का सर्टिफिकेट देगी।