कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 07 बजे से कर्नाटक के 58 हजार 545 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में 11 बजे तक 20.99 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसद मतदान हुआ था। राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया है। बता दें कि कर्नाटक की जनता 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 13 मई को राज्य में वोटों की गिनती होनी है।

मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा- बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ”मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है।”

डबल इंजन की सरकार के लिए किया मतदान- सीतारमण

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचीं। उनके साथ उनके चाचा-चाची और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे। मतदान करने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो। कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले, इसके लिए मैंने मतदान किया है। मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है।

प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी कांग्रेस- खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी, हमें 130-135 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

किंग बनेगी JDS- कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने वोट डालने के बाद दावा किया कि हमारी पार्टी किंग बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि उचित विकास पाने के लिए जेडीएस उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here