कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. खास बात ये है कि बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 8 महिलाओं का नाम भी शामिल है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपने पारंपरिक शिगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि को अपनी पारंपरिक चिकमगलूर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: BJP के वरिष्ठ नेता के.एस. ईश्वरप्पा ने राजनीति से लिया रिटायरमेंट, गैर-चुनावी क्षमता में पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे

52 नये चेहरों पर दांव

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने बीजेपी दफ्तर में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के बाद बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने कई दौर की बैठक की और उसके बाद उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है. अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी ने 52 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है. उनके मुताबिक 189 उम्मीदवारों की सूची में 32 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से हैं, जबकि 30 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं.

8 महिलाओं को टिकट

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची में कुल 8 महिलाओं को जगह मिली है. अरुण सिंह ने कहा कि सूची में पांच वकील, नौ चिकित्सक, तीन अकादमिक क्षेत्र से एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी और एक भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी का नाम शामिल हैं. इसमें सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए तीन कर्मचारी और आठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है.

JDS एक डूबता जहाज- अरुण सिंह

कर्नाटक के प्रभारी ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए दावा किया कि कर्नाटक में बीजेपी प्रचंड बहुमत से फिर से सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस धरातल पर नहीं है. वहां गुटबाजी है जबकि जनता दल (सेक्युलर) एक डूबता जहाज है.’

BJP ने रखा 150 का लक्ष्य

बता दें कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने विधानसभा की कुल 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. राज्य में 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here