कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, कोलार विधानसभा क्षेत्र से कोथुर जी मंजूनाथ उसके उम्मीदवार होंगे।

​सिद्धरमैया कोलार से भी लड़ना चाहते थे चुनाव

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया इस विधानसभा चुनाव में वरुणा के साथ कोलार क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उनका नाम वरुणा विधानसभा क्षेत्र से घोषित हो चुका है।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल को CBI के नोटिस पर बोली BJP- कट्टर बेईमान हैं केजरीवाल, अनुराग ठाकुर ने भी उठाये सवाल

ये भी पढ़ें- CBI के नोटिस के बाद बोले केजरीवाल- अब मुझे जेल में डालने की तैयारी कर रही BJP

पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी अथानी से लड़ेंगे

भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को अथानी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। गत 06 अप्रैल को जारी कांग्रेस की दूसरी सूची में उसके 41 उम्मीदवार शामिल थे और एक प्रत्याशी सर्वोदय कर्नाटक पार्टी का था।

मेलुकोट से SKP प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया को मेलुकोट विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था। कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

अब तक 166 उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस अब तक कुल 166 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब उसे 58 सीटों पर उम्मीदवार और घोषित करने हैं। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here