कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता में जोरदार वापसी के साथ ही उसने अपने घोषणापत्र के वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है। कुर्सी सभांलते ही सीएम सिद्धारमैया ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में कई योजनाओं को लागू कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने घोषणापत्र में से पांच बड़ी और अहम घोषणाओं को मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट की मंजूरी के बाद दो योजनाओं गृह लक्ष्मी योजना और अन्ना भाग्य लक्ष्मी योजना का काम शुरू भी हो गया है। गृह लक्ष्मी योजना के माध्यम से परिवार की महिला मुखिया को 2000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं अन्ना भाग्य योजना के संचालन के बाद प्रत्येक बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो राशन मुफ्त में दिया जाएगा। इन योजनाओं के माध्यम से कांग्रेस 2024 का चुनाव भी साधने में लगी है।

यह भी पढ़ें- हवाई जहाज से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना’ आज से शुरू, सीएम ने फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी

एक नज़र में कांग्रेस सरकार की पांच योजनाएं:-

  1. गृह ज्योति योजना के तहत सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
  2. उचिता प्रयाण योजना के तहत सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
  3. अन्ना भाग्य योजना के तहत BPL परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त
  4. गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये सहायता
  5. युवा निधि योजना बेरोजगार स्नातक युवाओं को 3,000 रुपये हर महीने और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों के लिए दो साल तक 1,500 रुपये

BJP के सवाल पर सीएम का जवाब

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, विपक्ष यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहा है कि हमने जिन गारंटी योजनाओं की घोषणा की है, वे हमारे राज्य को भारी कर्ज में डूबा देंगी और प्रधानमंत्री ने खुद अपने मन की बात में कहा है कि ऐसी योजनाओं को शुरू करने से अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी और राज्य को भारी कर्ज उठाना पड़ेगा। लेकिन हमारी गणना के अनुसार, इन योजनाओं को लागू करने के लिए सालाना 50,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होती है और संसाधन जुटाना असंभव नहीं है।

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर BJP पर तंज

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कर्नाटक के नए सीएम सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर जमकर तंज भी कसे। हलांकि लोगों को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी सिर्फ आतंकवाद पर बात करते हैं, लेकिन आतंकी हमले में आज तक कोई BJP का नेता नहीं मरा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here