कर्नाटक (Karnataka) में नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) को लेकर चल रहा नाटक अब समाप्त हो गया है। कांग्रेस (Congress) पार्टी ने इस नाटक को खत्म करते हुए सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के नाम पर आधिकारिक मुहर लगा दी है। आज कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ऐलान किया कि सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डी.के शिवकुमार (D.K Shivakumar) उप-मुख्यमंत्री होंगे।

DKS का प्रदेश अध्यक्ष का पद बरकरार रहेगा

 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डीके शिवकुमार (DKS) उप मुख्यमंत्री के साथ ही लोकसभा चुनाव के आखिर तक प्रदेश कांग्रेस PCC अध्यक्ष के रूप में भी बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि बेगलुरु (Bengaluru) में 20 मई को शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) समारोह होगा। इसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रियों का एक समूह भी शपथ लेगा।

वेणुगोपाल ने बताया “सभी से चर्चा करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला लिया है कि सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। डीके शिवकुमार कर्नाटक के एकलौते
उपमुख्यमंत्री होंगे।”

समान विचारधारा के लोग आमंत्रित

उन्होंने ये भी बताया कि हम कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के लोगों को आमंत्रित करेंगे। कर्नाटक में ढाई-ढाई साल के सत्ता-शेयरिंग के फॉर्मूले के सवाल पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केवल सत्ता-साझाकरण होगा, वो सिर्फ लोगों के साथ सत्ता शेयर होगी और कुछ नहीं, जिससे ये साफ हो गया कि सिद्धारमैया पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे।

यह भी पढ़ें- मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव, जानिये- किरण रिजजू को अब कौन सा मंत्रालय मिला?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here