सोपोर में आतंकी हमला
एक PSO समेत 2 की मौत
एक्शन ना लेने पर 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
 TRF आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
1 साल पुराना है यह आतंकी संगठन

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, सोपोर में बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान पर सोमवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले में एक PSO समेत दो की मौत हो गई. हमले में फरीदा खान गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक फरीदा खान को इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले के बाद इलाके में  फोर्स तैनात कर दी गई है।

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फोर्स यानी टीआरएफ ने ली है. बता दें कि टीआरएफ एक साल पुराना संगठन ही है. वही  जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकी शामिल थे. आतंकियों के इलाके में ही छिपे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरेबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि
सोपोर में हुए इस आतंकी हमले में 4 पुलिसवालों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें आतंकी हमले के दौरान कोई एक्शन नहीं लेने की वजह से सस्पेंड किया गया है. पुलिस के मुताबिक, जब सोपोर में आतंकियों ने हमला किया, तब वहां ये 4 पुलिसवाले भी मौजूद थे, लेकिन इन्होंने उस समय कोई एक्शन नहीं लिया. इस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. हमले के बाद कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने सोपोर पहुंचकर वहां के हालातों का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here