अन्ना आंदोलन से निकलकर दिल्ली और दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी अब मध्य प्रदेश में ताल ठोकने की तैयारी कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे आप संयोजक अ​रविंद केजरीवाल ने सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भोपाल के भेल दशहरा मैदान में चुनावी शंखनाद भी कर दिया है।

भोपाल में दिखाई ताकत

आप संयोजक केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान राजधानी भोपाल में अपनी जनसभा को मेगा सभा में दिखाने की कोशिश की है। यही कारण है कि जनसभा में प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, विधायक भूपेन्द्र सिंह और प्रदेश के प्रभारी मुकेश गोयल ने प्रदेश में पार्टी की मौजूदगी दर्ज करवाई।

यहां सरकारें बेची-खरीदी जाती हैं- केजरीवाल

आप के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कह रहे हैं एमपी की सबसे बड़ी समस्या मामा हैं। यहां सरकारें बेची-खरीदी जाती हैं। चुनाव के बाद एक पार्टी विधायक बेचती है तो दूसरी खरीदती है। कांग्रेस को वोट दो या बीजेपी को। सरकार मामा की बनती है। इस बार झाड़ू पर वोट दे देना समस्या खत्म।

‘सिंगरौली ट्रेलर था, अब फिल्म देखियेगा’

केजरीवाल ने कहा कि सिंगरौली में ट्रेलर देखा था अब फिल्म दिखाएंगे। कांग्रेस व बीजेपी को 45 साल 20 साल मौका दिया पर कुछ नहीं किया। इस बार आप को देकर देख लो, काम न करूं तो वापस वोट मांगने नहीं आऊंगा। दिल्ली के लोगों ने मुझे 49 दिन का मौका दिया था फिर प्यार हो गया। दिल्ली की बात पंजाब पहुंची तो वहां भी हमें सरकार बनी। एक मौका दे दो, बिजली फ्री दूंगा। स्कूल का कायाकल्प किया। मप्र वालों एक मौका देकर देखो, बच्चों का भविष्य बना दूंगा। दिल्ली में 50 लाख तक का इलाज मुफ्त। मप्र मौका दे तो उन्हें भी मुफ्त इलाज दूंगा। दिल्ली में 12 लाख को नौकरी दी, पंजाब में 27 हजार को। मप्र का युवा मौका दे तो सबको नौकरी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here