दिल्ली विधानसभा में आज केजरीवाल सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया। आम आदमी पार्टी की सरकार में ये पहला बजट है, जब पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साल 2023 का बजट पेश नहीं कर पाये। यही कारण है कि इस बजट को मौजूदा वित्त मंत्री कैलाश गहलौत ने पेश किया।

78,800 करोड़ रुपए  का बजट– गहलोत

उल्लेखनीय है कि 2015 में 41,129 करोड़ रुपये का बजट था, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बढ़कर 78,800 करोड़ रुपए हो गया। यह पिछले के मुकाबले ढाई गुना से ज्‍यादा है। इस बजट अनुमान में रेवेन्‍यू के लिए तहत 56,983 करोड़ रुपये और कैपिटल के तहत 21,817 करोड़ रुपये का परिव्‍यय शामिल हैं। दिल्‍ली सरकार स्थानीय निकाय को 8,241 करोड़ रुपये का सहयोग उपलब्‍ध कराएगी।

‘दिल्ली को सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए है बजट’

बजट पेश करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा, दिल्ली सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ (घरों में आपूर्ति) के जरिए भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाशत न करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए है। उन्होंने कहा, शहर से कचरे के तीन पहाड़ हटाने में दिल्ली नगर निगम की हरसंभव मदद की जाएगी।

दिल्‍ली, प्रति व्‍यक्ति आय में तीसरे स्‍थान पर- गहलोत

कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रति व्‍यक्ति आय भारत के सभी राज्‍यों में तीसरे स्‍थान पर है। एक करोड़ से ज्‍यादा आबादी वाले राज्‍यों में दिल्‍ली में प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली सभी सड़कों की मरम्‍मत की जाएगी। उन्‍हें पैदल चलने लायक बनाया जाएगा। इन सड़कों की मशीनों से सफाई और धुलाई की जाएगी।

बजट के मुख्य बिंदू:-

  1. एजुकेशन के लिए 16,575 करोड़ के बजट का एलान
  2. दिल्ली में 26 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जायेंगे
  3. 1400 किलोमीटर की सड़कों को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा
  4. 2023 के अंत 1600 ई-बसें लाईं जाएंगी
  5. दो साल में कूड़े के पहाड़ खत्म करने का वादा
  6. सराय काले खां से मयूर विहार तक बारापुला फेज 3 फ्लाईओवर
  7. पंजाबी बाग और राजा गार्डन तक फ्लाईओवर
  8. नजफगढ़ में एलिवेटेड रोड
  9. सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’
  10. तीन वर्ल्‍ड क्‍लास ISBT का निर्माण
  11. दो मल्‍टीलेवल बस डिपो और नौ नए बस डिपो
  12. 1,400 नए आधुनिक शेल्‍टर्स का निर्माण
  13. यमुना की सफाई के लिए 6 प्वाइंट वाला एक्शन प्लान
  14. DMRC के सहयोग से तीन अनूठे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण
  15. इसी साल दिल्ली भारत के पहले शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगी
  16. मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना शुरू होगी
  17. राजधानी में 100 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे
  18. मोहल्ला क्लीनिक में 250 की जगह अब 450 टेस्ट हो सकेंगे
  19. 9 नए सरकारी अस्पताल बनाए जा रहे हैं, इनमें से चार अस्पताल इस साल पूरे हो जाएंगे
  20. दिल्ली में महिलाओं द्वारा संचालित बस डिपो
  21. 2025 तक दिल्ली के पास 10800 बसें होंगी, इनमें से 8000 से अधिक बसें इलेक्ट्रिक होंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here