दिल्ली में CBI द्वारा आबकारी नीति घोटाले से संबंधित पूछताछ के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुलाने के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। आतिशी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के बाद अब खुद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि “हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए CBI और ED के अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार FIR दर्ज कराएंगे”

‘फर्जी सबूत बनाकर सिसोदिया को जेल में डाल दिया’

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने बीजेपी नेताओं के आरोपों को एक तरह से झूठ का पुलिंदा करार दिया। साथ ही ये भी कहा कि ED और CBI को जब जांच में कुछ नहीं मिला तो उन्होंने अदालत में फर्जी सबूत और झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया।

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की भी संभावना जताई

आप संयोजक अ​रविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की भी संभावना जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कल से कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे, अगर BJP ने CBI को आदेश दे दिया है तो CBI नकार कैसे सकती है?

अरुण पिल्लई को टार्चर कर झूठे बयान लिए गए

CM केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया पर सबसे बड़ा आरोप है कि सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ पर साक्ष्य नष्ट कर दिए, जबकि इसमें से चार फोन ED और एक फोन CBI के पास हैं और नौ फोन अभी चल रहे हैं, जो सिसोदिया के पास नहीं कर्मचारियों के पास हैं। यह इनकी जांच है, अब इसे आप क्या कहेंगे। कोई चंदन रेड्डी हैं, मैं उन्हे जानता नहीं हैं, उसे ED ने इतना मारा है कि उसके कान के पर्दे फट गए। साथ ही अरुण पिल्लई सहित पांच लोगों को टार्चर कर झूठे बयान लिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here