दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे। ममता ने उन्हें केंद्र के अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी सरकार का साथ देने की बात कही।

अब केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरूद्ध ​अपने लिए बहुमत तैयार करने में जुटे अरविंद केजरीवाल ने आज ममता बनर्जी से मुलाकात की। केजरीवाल प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर अध्यादेश को लेकर केंद्र के खिलाफ लड़ाई में विपक्षी दलों का समर्थन हासिल करने की कोशिश में लगे हैं।

SC के फैसले के बाद केंद्र का अध्यादेश

दरअसल, दिल्ली में एलजी के साथ अधिकार के मुद्दे पर चल रही केजरीवाल की लड़ाई SC के फैसले के बाद काफी हद तक उनके पक्ष में चली गई थी। लेकिन केंद्र के अध्यादेश के बाद एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपनी हार नजर आ रही है। केजरीवाल की अगुवाई वाली आप, केंद्र सरकार के इस कदम से काफी भड़क गई थी।

BJP को सत्ता से बाहर करने का एजेंडा

केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बाहर रखने के अपने एजेंडे को भी सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ममता बनर्जी से केजरीवाल मुलाकात को भी इसी कड़ी का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

मोदी सरकार हमको काम नहीं करने दे रही- केजरीवाल

मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं होती, वहां एलजी के जरिए शासन चलाया जाता है। केजरीवाल ने दावा किया कि हमारी सरकार को मोदी सरकार काम नहीं करने दे रही है। जनता से जुड़े कोई काम बीजेपी हमें नहीं करने दे रही है। ऐसे में इस अहंकारी केंद्र सरकार को हटाना जरूरी हो गया है।

ममता का मिला भरोसा

केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी सारी शक्तियां छीन ली है। यह लोग सीबीआई का मनमाना इस्तेमाल करके देश भर में विपक्ष की सरकारों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के लाए गए अध्यादेश का TMC विरोध करेगी। हम इस मुद्दे पर सभी दलों से साथ आने की अपील करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here