दिल्ली में मनीष सिसोदिया की गिरफतारी के बाद से शुरू हुई बीजेपी आप की लड़ाई में आग बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में आज शहीद दिवस के मौके पर जंतर-मंतर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ रैली में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत गुस्से में रहते हैं। मैं नहीं जानता कि उनको किस बात का डर है?

इसे भी पढ़ें- AAP-BJP के बीच छिड़ी पोस्टर लड़ाई, अब CM केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर

ब्रिटिश काल में भी पोस्टर लगाने पर FIR नहीं होती थी- केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने अपने भाषण की शुरुआत ‘भारत माती की जय’ के नारे के साथ की। इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में पोस्टर लगाने को लेकर हुई FIR पर दावा किया कि गुलाम भारत में तो अंग्रेज भी पोस्टर चिपकाने के जुर्म में FIR नहीं करते थे। लेकिन ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ पोस्टर चिपकाने के आरोप में 24 घंटे के भीतर FIR दर्ज हो गई। छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वे छह लोग गरीब आदमी हैं। इनते बड़े देश के प्रधानमंत्री को किस बात का डर है? केजरीवाल ने कहा कि पोस्टर लगाना जनता का अधिकार है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के लोगों ने मेरे खिलाफ पोस्टर लगाए लेकिन मैंने पुलिस से अपील की है कि किसी के खिलाफ FIR दर्ज न करें और किसी की गिरफ्तार न करें।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी को सज़ा, क्या जा सकती है संसद सदस्यता? जानें इस रिपोर्ट में…

सीएम केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुबह से शाम तक गुस्से में रहते हैं, क्या उनकी तबीयत ठीक है? उन्होंने कहा, ‘मुझे एक बीजेपी वाला मिला। उसने कहा कि मोदी जी 18-18 घंटे काम करते हैं। सिर्फ तीन घंटे सोते हैं। मैंने पूछा तीन घंटे की नींद से काम कैसे चलता है। इस पर उसने कहा कि दैवीय शक्ति मिली हुई है। मैंने कहा ये दैवीय शक्ति नहीं नींद की बीमारी है। पीएम दिन भर गुस्से में रहते हैं।’ प्रधानमंत्री स्वस्थ रहे, तभी देश सुरक्षित रहेगा। सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील की कि जिन छह लोगों को ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ पोस्टर लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है उन्हें छोड़ दिया जाए।

इसे भी पढ़ें BJP ने प्रदेश नेतृत्व में किया बड़ा बदलाव, राजस्थान, दिल्ली, बिहार और ओडिशा में नियुक्त किये नये प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली में वीरेंद्र सचदेवा पर जताया गया भरोसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here