देश की राजनीति में इन दिनों वार पलटवार का जोरदार दौर चल रहा है। भ्रष्टाचार के आरापों का सामना कर रही आप सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ईमानदार मंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है और आप दिल्ली में अच्छे काम नहीं होने देना चाहते। केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार तो केवल बहाना है, असल मकसद को आम आदमी पार्टी को रोकना है। दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इस समय इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे हैं और जब अति हो जाती है तो प्रकृति अपना रूप दिखाती है। उन्होंने कहा कि जब से हम पंजाब जीते हैं, इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा। आम आदमी पार्टी आंधी है, ये अब रुकने नहीं वाली है। AAP प्रमुख ने कहा कि अब वक्त आ गया है और हम ‘डोर टू डोर’ कैंपेन चलाएंगे और बीजेपी का असली चेहरा सामने लायेंगे। केजरीवाल ने कहा, कि प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन, जिन्होंने शानदार हेल्थकेयर मॉडल और और शिक्षा मॉडल दिया। इन दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में दोनों ने देश का नाम रोशन किया है। आप संयोजक ने कहा कि हमारे मंत्रियों को झूठे केस में गिरफ्तार करके ये दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं, लेकिन मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here